उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कांग्रेस नेता और उनके भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक राइफल और कारतूस बरामद किया गया है.

chitrakoot police arrested main accused in congress leader murder
कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 4, 2021, 5:14 PM IST

चित्रकूट:थाना पहाड़ी के प्रसिद्धपुर गांव में कांग्रेस नेता और उनके भतीजे की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक राइफल व जिंदा कारतूस बरामद की गई है. वहीं एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार.

क्या है मामला

बीते 29 दिसम्बर की देर रात लगभग 10 बजे प्रसिद्धपुर गांव निवासी कमलेश रैकवार नाम के एक व्यक्ति ने राइफल लेकर गांव में ही कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल (55) के घर पहुंचा और पुरानी रंजिश में कहासुनी के बाद राइफल से फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली चलने की आवाज सुनते ही अशोक का भतीजा शुभम उर्फ बच्चा पटेल (28) मौके पर आया तो उस पर भी कमलेश ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

आक्रोशित परिजनों ने घर में लगाई आग

ग्रामीणों ने हत्यारोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह राइफल लेकर भाग निकला. मृतकों के आक्रोशित परिजनों ने हमलावर के घर में आग लगा दी. आग लगते ही घर के अंदर मौजूद परिजन चीख-पुकार करने लगे. मौके पर भारी पुलिस बल और ग्रामीण पहुंचे. कुछ लोगों ने हत्यारोपी के परिजनों को बाहर निकालने का विरोध किया.

मौके पर पहुंचे अधिकारी

भारी विरोध के बीच में पुलिस ने हमलावर के सभी चारों परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल और अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडे भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर मृतकों के शवों को उठवाया और अस्पताल भेज दिया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. हमलावर की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया, जिसके बाद 3 जनवरी को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी.

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित थी, जिसमें एक आरोपी तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मुख्य आरोपी को कल देर शाम गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हत्या में प्रयोग की गई राइफल सहित जिंदा कारतूस व भागने के लिए प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

-प्रकाश स्वरूप पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details