उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी का चित्रकूट आगमन, पदाधिकारी ने चावल बांटकर लोगों को दिया निमंत्रण - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भूमि पूजन

यूपी के चित्रकूट जिले में पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आगामी समय में प्रस्तावित पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया.

etv bharat
चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी.

By

Published : Feb 21, 2020, 8:38 AM IST

चित्रकूटःजिले में आगामी 29 फरवरी को पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को चित्रकूट पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भूमि पूजन करेंगे. पीएम के आगामी दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.

चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी.

हल्दी-चावल देकर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की
गुरुवार को चित्रकूट में पीएम के आगामी दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. बीजेपी जिला महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनपदवासियों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया. जानकारी देते हुए बीजेपी जिला महामंत्री ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को हल्दी लगे हुए चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है.

29 फरवरी को 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आगामी 29 फरवरी को चित्रकूट पहुंचकर 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का भूमि पूजन करेंगे. यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम के होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रकूट आगमन को लेकल चलाया गया स्वच्छता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details