चित्रकूटःजिले में आगामी 29 फरवरी को पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को चित्रकूट पहुंचकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भूमि पूजन करेंगे. पीएम के आगामी दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं.
हल्दी-चावल देकर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की
गुरुवार को चित्रकूट में पीएम के आगामी दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. बीजेपी जिला महामंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनपदवासियों को पीले चावल देकर निमंत्रण दिया. जानकारी देते हुए बीजेपी जिला महामंत्री ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को हल्दी लगे हुए चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है.