उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: भाजपा प्रत्याशी ने कहा जाति धर्म से ऊपर उठकर जनता करेगी मोदी के नाम वोट - गठबंधन

चित्रकूट से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल ने कहा कि मोदी शासनकाल मे ऊंच-नीच, अमीर-गरीब की खाई अब पूरी तरह से पट चुकी है. जातीय बंधन से अलग हटकर जनता मोदी के नाम से वोट करेगी.

आर के सिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी

By

Published : Apr 12, 2019, 8:51 PM IST

चित्रकूट: भाजपा लोक सभा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल ने सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि आरोप तो कोई किसी के ऊपर भी लगा सकता है. यदि वह आरोप साबित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ने कहा धर्म के ठेकेदारों को यह अच्छे से समझ लेना चाहिए कि भाजपा शासन काल में ऊंच और नीच गरीब और अमीर के बीच की खाई अब पट चुकी है.

भाजपा प्रत्याशी ने किया बीजेपी की जीत का दावा.


बांदा लोकसभा सीट से टिकट कटने से बौखलाए भैरो प्रसाद मिश्रा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाए थे. आर के सिंह पटेल ने कहा कि टिकट देने या न देना यह निर्णय पार्टी का होता है. उन्होने कहा सांसद भैरो प्रसाद ने जो आरोप लगाये हैं, उनसे दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है.


पिछले दिनो भैरो प्रसाद का बयान आया था, कि मुझे टिकट न देकर भाजपा ने गठबंधन को मजबूती दी है. इसका खामियाजा भाजपा को यहां की सीट हार कर देना पड़ेगा. इसके जवाब में आर के सिंह पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने इतने विकास के काम किए हैं, जनता उनके काम को देखकर वोट करेगी. वहीं मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाले में संलिप्ता और डाकुओं के साथ संबंधो के जवाब में भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल ने सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि यह आरोप कोई अगर सिद्ध कर देता है तो मैं राजनीति से अभी सन्यास ले लूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details