उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: गांव में निकला सात फुट लंबा अजगर, हड़कंप - चित्रकूट खबर

यूपी के चित्रकूट के सिद्धपुर गांव में अजगर निकलने से गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. कई घंटों बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया है.

गांव में निकला सात फुट लंबा अजगर.
गांव में निकला सात फुट लंबा अजगर.

By

Published : Sep 9, 2020, 4:54 AM IST

चित्रकूट: जिले के सिद्धपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब गांव के ही एक पशुवाड़े में 7 फुट लंबा अजगर निकल आया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, तो कई घंटों के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को बोरी में भरकर जंगल में छोड़ दिया है.

आपको बता दें कि बीपी सिंह पटेल नाम के व्यक्ति के पशुबाड़े में सोमवार देर रात अजगर निकला था. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग टीम को दी थी. लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह उसे एक बड़े ढक्कन के अंदर बंद कर दिया और सुबह का इंतजार करते रहे.

गांव में निकला सात फुट लंबा अजगर.
  • गांव के एक पशुवाड़े में निकला 7 फुट लंबा अजगर.
  • वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा.

जब देर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो 7 फीट लंबे अजगर को ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़कर बोरी में भरकर देवांगना घाटी पर ले जाया गया. जहां जंगल में उसे छोड़ दिया गया है. जिसके बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details