चित्रकूट:जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 75 हो गया है. गुरुवार को बारामाफी में 3, मानिकपुर रूरल में 1, कपना पहाड़ी में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मरीजों को मिलने के बाद हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
चित्रकूट में मिले 10 नए कोरोना मरीज, 75 हुई संक्रमितों की संख्या
चित्रकूट में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है.
चित्रकूट में मिले 10 नए कोरोना मरीज
कोरोना संक्रमित यह सभी मजदूर दिल्ली से चित्रकूट आये थे. चित्रकूट में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिले में अब तक 35 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा कोरोना टेस्ट के लिए अबतक जिले से कुल 2851 लोगों को सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 2586 की रिपोर्ट आ चुकी है. फिलहाल जनपद में कोरोना के कुल 40 एक्टिव केस हैं.