लखनऊ: राजधानी का आईटी चौराहा जो काफी व्यस्त चौराहा माना जाता है. यहां पर निशातगंज और हजरतगंज से आने वाली जितनी भी टैक्सी वह सभी आ कर चौराहे पर ही खड़ी हो जाती हैं. जिसकी वजह से हर रोज कई किलोमीटरलंबा जाम लगता है. लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक बूथ पर खड़े होकर सिर्फ तमाशा देखते हैं.
लखनऊ: आईटी चौराहा पर लग रहा हर रोज जाम, पुलिस कर रही अनदेखी - यूपी न्यूज
लखनऊ के आईटी चौराहा पर हर रोज कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है, जिसकी वजह से यहां पर से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
आईटी चौराहा पर लग रहा हर रोज जाम.
राजधानी के आला अधिकारी जाम को हटाने के लिए कई बार बड़े स्तर पर मीटिंग करके सभी थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज को दिशा निर्देशित कर चुके हैं. जब इस विषय में सीईओ संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह की समस्या यदि आईटी चौराहे पर है तो उसे हम तत्काल रूप से सही करवाएंगे. क्योंकि हमारा उद्देश्य है कि किसी भी चौराहे पर निरर्थक जाम न लगे.