लखनऊ: पूरे देश में धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. अदब की सरजमी में भी गंगा-जमुनी तहजीब का अनोखा नजारा देखने को मिला. यहांहिंदू-मुस्लिम ने मिलकर होली का त्योहार मनाया. इस खास मौके पर हिंदू-मुस्लिम धर्म के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल के साथ गले लगाकर देश में अमन और भाईचारे का पैगाम दिया.
लखनऊ: गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने मिलकर खेली होली
आज पूरे देश में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लखनऊ में गंगा-जमुनी तहजीब पेश करते हुए हिंदू- मुस्लिम ने मिलकर होली का त्योहार मनाया. साथ ही एक-दूसरे को भाईचारे का पैगाम दिया.
हिंदुस्तान सदियों से अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में पहचाना जाता है. इसकी ताजा मिसाल इस बार होली पर भी देखने को मिली. जहां राजधानी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दोपहर की नमाज अदा करने के बाद हिंदू समाज के लोगों के साथ होली और नवरोज का त्योहार एक साथ मनाया और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. इस खास मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू समाज के लोगों को गुलाल लगाया तो वही हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगाकर देश में अमन और भाईचारे का बेहतरीन पैगाम दिया.
जानकारों की मानें तो करीब 30 साल के बाद यह मौका आया है जब होली और नवरोज का त्योहार एक साथ एक ही दिन मनाया गया. इस पर मुस्लिम समुदाय और हिंदू समुदाय नवाबों की नगरी लखनऊ में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर मुबारकबाद पेश कर रंगों का त्योहार मनाया.