उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के व्यापारियों ने बनाया लालबाग व्यापार मंडल

लखनऊ में व्यापारी उत्पीड़न को लेकर लालबाग व्यापार मंडल की ओर से शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा मौजूद रहे.

समस्याओं से निवारण हेतु लखनऊ के व्यापारियों ने बनाया लालबाग व्यापार मंडल

By

Published : Mar 1, 2019, 6:52 PM IST

लखनऊ:व्यापारियों की समस्याओं के निवारण के लिए लखनऊ में पहली बार लालबाग व्यापार मंडल का गठन किया गया है. निर्विरोध रूप से 12 सदस्य चुनने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस शपथ ग्रहण समारोह में तमाम पदाधिकारी एवं व्यापारियों ने हिस्सा लिया.

व्यापारियों का कहना है कि आए दिन व्यापारियों के साथ समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. इसकी रोकथाम के लिए सरकार कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि किसी भी सरकार ने व्यापारियों के हित में कोई कार्य नहीं किया है. लगातार व्यापारी उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती हैं.

बाजारों में नगर निगम की अनदेखी और ऑनलाइन बिक्री करने से व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके बाद भी लगातार व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है.

लखनऊ के व्यापारियों ने लालबाग व्यापार मंडल बनाया.


लालबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि पहली बार इस व्यापार मंडल का गठन हुआ है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला है और आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. इन सब समस्याओं के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्यापारियों की समस्याओं को खत्म कराने में कोई योगदान नहीं दे पा रहा है. इन लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details