बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के पास से एक बैग भी बरामद किया. इस बैग में रखे आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की गयी. इसमें मृतक का पर्स और कपड़े भी थे. पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया.
बुलंदशहर: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव - बुलंदशहर समाचार
यूपी के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
इस बारे में सिकन्दराबाद कोतवाली प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या ये कहना अभी सही नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST