बुलंदशहर: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव सबदलपुर में एक युवती को युवक ने सरेआम लाठियों से पिटाई करने लगा. इस दौरान तमाशबीन लोगों ने पिटाई का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक, युवती को कॉल करके परेशान करता था.
- घटना जिले के चोला चोकी क्षेत्र स्थित सबदलपुर की है.
- गांव का ही रहने वाला युवक, युवती को कॉल करके परेशान करता था.
- बताया जा रहा है कि दबंग युवक जब युवती के भाई से मारपीट कर रहा था, तभी युवती बीच में आ गई.
- दबंग ने युवती को भी सरेराह लाठी-डंडों से पीट दिया.
परिजनों के मुताबिक, उन्होंने 16 नवंबर 2019 को देहात कोतवाली में तीन दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.