बुलंदशहर: नगर क्षेत्र की परिधि में NH-235 पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है. वहीं पास में ही नाले का निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है, लेकिन यहां पूरी तरह से जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही और कार्यदाई संस्था का गड़बड़झाला देखा जा सकता है. यहां निर्माण कार्य में मानकों का ख्याल तक नहीं रखा जा रहा है.
बुलंदशहर: NH-235 पर कच्ची ईंटों से बन रहा नाला, अधिकारी नदारद - अफसरों की नाक के नीचे हो रहा है घोटाला
बुलंदशहर जिले में अफसरों की नाक के नीचे ही घटिया ईंटों का इस्तेमाल कर धड़ल्ले से नाले का निर्माण किया जा रहा है. काम करा रहे ठेकेदार का कहना है कि यहां पर नाले के निर्माण में जो ईंटें लगाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से घटिया हैं.
घटिया किस्म की ईंटें.
इस कार्य भी एनएच द्वारा ही कराया जा रहा है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यहां पर मानकों के विपरीत पूरी तरह से काम हो रहा है, जिसे कोई भी देखकर समझ सकता है. अच्छी गुणवत्ता की ईंटों का उपयोग यहां होना चाहिए था, लेकिन घटिया ईंटों का इस्तेमाल धड़ल्ले से नाले के निर्माण में किया जा रहा है. इस बारे में वहां काम करा रहे ठेकेदार का कहना है कि यहां पर नाले के निर्माण में जो ईंटें लगाई जा रही हैं, यह पूरी तरह से घटिया हैं और इनका यहां पर उपयोग नहीं होना चाहिए.इस मामले में मौके पर मौजूद कर्मचारियों से यह भी जानने का प्रयास किया गया कि आखिर यहां कोई निरीक्षण करने नहीं आता, तो कर्मचारी ने बताया कि आते तो हैं लेकिन फिलहाल वहां कोई नहीं था. जब जिला मुख्यालय के अफसरों की नाक के नीचे इस तरह से निर्माण कार्य होगा, तो फिर भला गुणवत्तापूर्ण और कसौटी पर ऐसे निर्माण कार्य कैसे खरे उतर सकते हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST