उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: संदिग्ध हालत में महिला की मौत - बुलंदशहर में हत्या

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं पति मौके से फरार है, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत.

By

Published : May 27, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का उसी के घर में शव मिला है. मृतक महिला के परिवार वालों का आरोप है कि मामूली विवाद में पति ने नुकीली चीज से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

संदिग्ध हालत में महिला की मौत.

पति-पत्नी में हुआ था विवाद
बतादें कि खुर्जा नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना घर चलाती थी. जानकारी के मुताबिक महिला का पति ईद से एक दिन पहले ही घर आया था, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और पति ने नुकीली वस्तु से पत्नी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतका की बहन का कहना है कि उसका पति अक्सर लड़ता रहता था और दो दिन पहले भी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद उसके पति ने मोबाइल तोड़ दिया था.

घटना के बारे में जानकारी मिली है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी घटनास्थल से फरार हैं, शीघ्र गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
सुरेश कुमार, सीओ खुर्जा

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details