उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, महिला की मौत - बुलंदशहर खबर

यूपी के बुलंदशहर जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एनएच-91 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतका के पति का इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर
बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर.

By

Published : Oct 12, 2020, 11:39 AM IST

बुलंदशहर:जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले के कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एनएच 91 पर स्थित मीरपुर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतका के पति को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, गांव असगरपुर निवासी सुनील अपनी पत्नी पूनम के साथ बाइक पर सवार होकर गांव अरनिया जा रहा था. इसी दौरान कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एनएच 91 स्थित गांव मीरपुर के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास मौजूद लोगों ने दुर्घटना की खबर पुलिस को दी. आनन-फानन में डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने अधिक ब्लड बहने की वजह से महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतका के पति का उपचार चल रहा है. दंपति के पास से मिले मोबाइल फोन की मदद से उनके परिजनों को सूचना दी गई. जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों में गम का माहौल है.

परिजनों ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बारे में खुर्जा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details