उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुूलंदशहर में लक्ष्य के सापेक्ष 80 प्रतिशत गेहूं की हुई खरीद, टूटा पिछला रिकॉर्ड

शासन से इस बार बुलंदशहर को एक लाख 13 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीदने के लिए लक्ष्य दिया गया था. बुलंदशहर जिले ने मेरठ मण्डल के सभी जिलों को तो गेहूं खरीद में पीछे छोड़ा ही है. उससे भी बड़ी बात ये है कि कुल 76 हजार 740 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी. इस वर्ष अभी तक 89 हजार 427 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है.

bulandshahr news
गेहूं की खरीद.

By

Published : Jun 27, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः सरकार के द्वारा गेहूं क्रय के लिए जो लक्ष्य दिया गया था, उस लक्ष्य को शायद ही शतप्रतिशत मेरठ मण्डल का कोई जिला पूरा कर पाए, लेकिन अगर बात बुलंदशहर जिले की तो जिले में गेहूं खरीद के लिए एक लाख 13 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है. विपणन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जेया करीब अहमद ने बताया कि शासन से मिले गेहूं क्रय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी भी खरीद जारी है. उन्होंने बताया कि हालांकि कोरोना संक्रमण काल में गेहूं खरीद शुरू होने के बाद शुरुआती एक पखवाड़े तक तो किसान क्रय केंद्रों तक बामुश्किल ही पहुंचे.

गेहूं खरीद का लक्ष्य

बनाए गए हैं कई क्रय केंद्र
वहीं डीएम के निर्देशन पर जब विभाग ने गांव-गांव जाकर किसानों से सम्पर्क साधा तो संक्रमण काल में भी किसानों ने एहतियात बरतते हुए अपना गेहूं क्रय केंद्रों तक पहुंचाया. जेया करीब अहमद ने बताया कि क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए टोकन सिस्टम से गेहूं की खरीद की गई. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर जिले ने इस बार पिछले साल के गेहूं खरीद के लक्ष्य को तो काफी पहले ही पार कर दिया है. जिलेभर में कुल 103 क्रय केंद्र गेहूं खरीद के लिए स्थापित किये गए थे, जिनमें से खाद्य निगम के 10 पीसीएफ के 87, यूपी एग्रो के 2, एफसीआई के 4 क्रय केंद्र बनाए गए थे.

80 प्रतिशत हुई गेहूं की खरीद
विपणन अधिकारी ने बताया कि कुछ केंद्रों पर हालांकि अब किसान गेहूं बिक्री करने बिल्कुल नहीं पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल कुल 76 हजार 740 मीट्रिक टन गेहूं विपणन विभाग ने खरीदा था. वहीं इस बार अभी तक 89 हजार 427 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया गया है जो कि कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले साल एक अप्रैल से गेहूं क्रय किया गया था, जबकि इस बार 15 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्र शुरू हुए थे.

अन्य जिलों से है कभी आगे
अगर कुल मिलाकर बुलंदशहर की बात किया तो जिले में अब तक करीब 26,000 किसानों ने गेहूं बिक्री की है. वहीं 95 प्रतिशत गेहूं विपणन विभाग ने भारतीय खाद्य निगम को डिलीवर भी अब तक किया जा चुका है. मेरठ मण्डल के बाकी सभी जनपदों के कुल योग से अधिक अकेले जिले में अब तक गेहूं खरीदा गया है. मेरठ मंडल के अंतर्गत बुलंदशहर जिले के अलावा बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्धनगर जिले भी शामिल हैं.

अन्य जिलों में कितनी हुई खरीद
बागपत में अब तक 5842 मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. वहीं मेरठ में 9272 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद अब तक हुई है, जबकि हापुड़ में 11721 मीट्रिक टन गेहूं की कुल खरीद अब तक हो पाई है. वहीं गाजियाबाद में कुल 3294 मैट्रिक टन गेहूं की खरीद अब तक हो पाई है. गौतमबुद्ध नगर की अगर बात की जाए तो यहां भी काकी कम गेहूं की खरीद लक्ष्य के सापेक्ष अब तक हो पाई है. यानी कुल मिलाकर इन सभी जिलों की कुल गेहूं खरीद की बात की जाए तो यहां 58111 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details