उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 25 हजार का इनामी बदमाश असलहे सहित गिरफ्तार - पुलिस

बुलंदशहर की कोतवाली नगर पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. काली नदी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी थी.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : May 2, 2019, 1:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक स्कूटी सहित अवैध तमंचा भी बरामद किया है. बदमाश हत्या के आरोप में फरार चल रहा था.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

क्या है पूरा मामला

  • 2 अप्रैल को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से गुजरने वाली काली नदी के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था.
  • युवक की शिनाख्त आदिल मोहम्मद पुत्र असलम के रुप में हुई थी.
  • हत्या के आरोप में पुलिस ने शाहरुख, अलीसा, मंसूर गाजी और शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
  • पुलिस ने हत्याकाण्ड के अभियुक्त शाहरूख और अलीसा को 8 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मंसूर गाजी और शहजाद फरार चल रहे थे.
  • आरोपी मंसूर गाजी के खिलाफ अपराध संख्या 323 और 504 के तहत मुकदमा चल रहा है.

पुलिस मंसूर गाजी की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है वहीं अभियुक्त शहजाद अभी भी फरार है.पुलिस का कहना है कि अभियुक्त शहजाद को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details