बुलंदशहर:जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक दारोगा पर 35 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो बना रहे हैं. अब इस मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर कुछ विडियो वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में कुछ लोग एक दारोगा को थाने में घुसकर तमाम आरोप लगाते हुए दारोगा की वीडियो भी बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मारपीट के एक मुकदमे में जेल नहीं भेजने की एवज में दारोगा पर 35 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है. रिश्वत के बाकी 15 हजार रुपये को लेकर दारोगा और पीड़ित पक्ष के बीच कोतवाली के भीतर खूब हंगामा हुआ. इस मामले में एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने सीओ को जांच सौप रिपोर्ट मांगी है.