बुलंदशहर: जिले की डिबाई विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे गुड्डू पंडित का हाईवे पर अपने समर्थक का जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में पूर्व विधायक फरसे से केक काटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां मौजूद पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन किया. गौतमबुद्धनगर थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है.
बुलंदशहर: पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने हाईवे पर काटा केक, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विधायक रहे गुड्डू पंडित का हाईवे पर केक काटने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने का वीडियो वायरल हुआ है. पूर्व विधायक पर सोशल डिस्टेंसिंग और लाॅकडाउन के उल्लंघन के आरोप में अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित.
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कासना हाईवे का बताया जा रहा है. रविवार को गुड्डू पंडित नोएडा से बुलंदशहर आ रहे थे. इस मामले में पूर्व विधायक का कहना है कि कुछ लोग अचानक केक लेकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए और केक काटने की जिद करने लगे, जिसके बाद केक काटा गया. लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के आरोप में पूर्व विधायक पर अब तक बुलंदशहर जिले में 6 और गौतमबुद्धनगर में एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST