उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बुलंदशहर में बिजली कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच के आदेश

By

Published : Sep 4, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के जिला बुलंदशहर में एक बिजली कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारी पर ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले में चीफ इंजीनियर ने जांच की बात कही है.

etv bharat
बिजली कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.

बुलंदशहर:जिले में एक बिजली कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बिजली कर्मचारी रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में रिश्वत लेने वाले कर्मचारी का नाम सतीश बताया जा रहा है. सतीश खैरपुर क्षेत्र में बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात है.

बिजली कर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल.
  • बिजली कर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.
  • ट्रांसफार्मर सही कराने के लिए कर्मी ने की थी 10 हजार की मांग.

दरअसल, डिबाई क्षेत्र के खैरपुर गांव में 3 महीने पहले विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. ग्रामीण ट्रांसफार्मर बदलवाने और लोड बढ़वाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों का संपर्क लाइनमैन से हुआ. आरोप है कि इस दौरान लाइनमैन ने ग्रामीणों से 10 हजार रुपये की व्यवस्था करने को कहा. उसने ग्रामीणों से बताया कि वह रिश्वत ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाएगा, तभी गांव में ट्रांसफार्मर बदला जाएगा.

लाइनमैन की डिमांड पर ग्रामीणों ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लाइनमैन को दी, लेकिन साथ ही ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बना लिया. जब ग्रामीणों का काम उसके बाद भी नहीं हुआ, तो गांव वाले बार-बार जेई के चक्कर लगाते रहे.

गांव वालों का आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी लाइनमैन सतीश और जेई ने अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदलवाया है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के हर छोटे-बड़े अधिकारी से लेकर मंत्री तक से शिकायत की गई. बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी और शासन से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद भी लाइनमैन और जेई के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. फिलहाल किसानों की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

चीफ इंजीनियर ने दी जानकारी
इस पूरे मामले में चीफ इंजीनियर आरपीएस तोमर ने बताया कि गांव में लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो जाता था. फिलहाल लोड बढ़ाने के लिए अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. चीफ इंजीनियर आरपीएस तोमर का कहना है कि पैसे लेते जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, वह संविदा कर्मी है. उसके खिलाफ एक जांच टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही जांच कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details