उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: आलू चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई, वीडियो वायरल - आलू चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो युवकों पर आलू चोरी का आरोप लगा है. मामले को लेकर बुलाई गई पंचायत में प्रधान ने युवकों को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

etv bharat
आलू चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई.

By

Published : Jan 22, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के सलेमपुर क्षेत्र में खेत से आलू चोरी को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां दो युवकों पर खेत से आलू चोरी करने का आरोप लगा है. मामले को तूल पकड़ता देख ग्राम प्रधान ने पंचायत बुलाई, जहां मामला सुलझने के बजाय और भी उलझ गया. दरअसल युवकों को भरी पंचायत में प्रधान ने थप्पड़ जड़ दिया, इस वाकये का वीडियो बनाकर किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर दी. मामला जानकारी में आने पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

आलू चोरी के आरोप में दो युवकों की पिटाई.

जानिए पूरा मामला

  • सलेमपुर स्थित शिकारपुर के बड़ौदा गांव में दो युवकों पर आलू चोरी का आरोप लगा है.
  • ग्राम प्रधान ने युवकों को पंचायत में थप्पड़ मार दिया.
  • घटना की शिकायत किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दी.
  • पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

गांव के एक किसान के खेत से आलू चोरी के बाद गांव में पंचायत हुई थी. इसके बाद पंचायत में हुए प्रकरण का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया था. आईजीआरएस के माध्यम से 10 जनवरी को पुलिस को पूरे प्रकरण की सूचना मिली थी, पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों पीड़ित युवकों ने अन्य किसी के साथ मिलकर कालू नाम के किसान के खेत से एक बोरा आलू की चोरी की थी. पूरे मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.
सन्तोष कुमार सिंह, एससपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details