उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: बाइक-टेंपो की भिड़ंत में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत - चिंगरावटी पुलिस चौकी

बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावटी पुलिस चौकी के समीप गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की जान चली गई. घटना से गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीएम स्याना व सीओ स्याना ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

गुस्साए लोग.

By

Published : Aug 9, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जनपद के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावटी पुलिस चौकी के समीप गुरुवार की रात हादसा हो गया. बाइक और टेंपो की भिड़ंत में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक वर्षीय मासूम और महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. गुस्साए लोगों ने बीती रात चौकी के समीप जाम लगा दिया था. पुलिस और प्रशासन के अफसरों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया.

गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम.

कैसे हुआ हादसा

  • राणापुर गांव के रहने वाले दिनेश बीमार पत्नी रीना और 6 महीने के मासूम को दवाई दिला कर गांव लौट रहे थे.
  • बाइक पर दिनेश का चचेरा भाई संजीव भी था.
  • जैसे ही बाइक चिंगरावटी पुलिस चौकी के सामने पहुंची कि सामने से आ रही टेंपो ने टक्कर मार दी.
  • बाइक और टेंपो की टक्कर से दिनेश (25) और संजीव (22) की मौके पर ही मौत हो गई.
  • इस हादसे में रीना और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में अंतर धार्मिक और अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना हुई फ्लॉप

  • घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
  • सूचना पर सीओ धर्म प्रकाश तिवारी और एसडीएम सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे.
  • काफी समय तक लोग सड़क पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
  • घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया.
  • एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से माहौल गमगीन है.
  • टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

यह भी पढ़ें:बुलंदशहर: मिड डे मिल में अपने हाथों से उगाई सब्जियां खाएंगे छात्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details