बुलंदशहर: जनपद में बीती रात दो बाइक की आपस में भिड़ंत होने के बाद सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मौके पर ही दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को हायर मेडिकल सेंटर ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
बुलंदशहर में सड़क हादसा, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत - ट्रक और मोटरसाइकिल की भिडंत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में ट्रक और दो बाइक की भिड़ंत में दो सगी बहनों और एक युवक की मौत हो गई. सभी लोग शादी समारोह से घर लौट रहे थे.
हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत
बीती देर रात को साजिद नाम का युवक शादी समारोह में शामिल होकर रात 10 बजे बाइक पर सवार होकर गुलावठी से धौलाना वापस जा रहा था, तभी गुलावठी कस्बे से बाहर निकलते ही हाईवे पर उसकी टक्कर एक बाइक सवार से हो गई. इसके बाद बाइक सवारों को सामने से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें दो सगी बहनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें:-मन की बात में बोले पीएम मोदी, देश के बच्चों और युवाओं में बढ़ी साइंस के प्रति रूचि
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST