बुलंदशहर: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले के सिकंदराबाद इलाके में एक बाइक पर सवार तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
बुलंदशहर सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल - बुलंदशहर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क हादसा
एसआई परवेज चौधरी ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा था. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST