उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Bulandshahr News: विद्युत विभाग की लापरवाही से दो भाइयों की मौत, परिजनों में कोहराम - bulandshahr latest news

यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण दो भाइयों की मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में सेफ रखकर ले जाने के दौरान 33 हजार केवीए की लाइन सेफ से टच हो गई. जिसमें में झुलस कर उनकी मौत हो गई. जबकि अन्य दो का इलाज जारी है.

Bulandshahr News
Bulandshahr News

By

Published : Mar 5, 2023, 9:56 PM IST

बुलंदशहर: जनपद के गुलावठी में विद्युत विभाग की लापरवाही दो भाइयों की मौत का सबब बन गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में सेफ रखकर ले जाने के दौरान 33 हजार केवीए की लाइन सेफ से टच हो गई, जिससे एक ही परिवार के 4 लोग करंट लगने से हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान 2 भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.

मृतक के रिश्वतेदार के मुताबिक, बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी के मोहल्ला रामनगर में आरिफ के परिजन दूसरे मकान में सामान शिफ्ट कर रहे थे. घर से सेफ निकलकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर रख दूसरे मकान में ले जा रहे थे कि 33 हजार केवीए की नीची बिजली लाइन सेफ से टच हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में सेफ को पकड़कर खड़े एक ही परिवार के 4 लोग करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से तारीख पुत्र मो. आरिफ और फुफेरा भाई ताबिश पुत्र शाहारुख आलम, बिलाल और जोया झुलस गए. हादसे को देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिजली घर फोन कर बिजली की सप्लाई बंद कराई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने आरिफ और ताबिश की मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दोनों का इलाज किया जा रहा है.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलेते ही गुलावठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए. सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के पूर्व विधायक विमला सोलंकी ने बताया अपने विधायक काल के दौरान गुलावठी के मोहल्ला रामनगर में मकानों की छत से होकर गुजर रही 33000 केवीए की हाईटेंशन बिजली लाइन को हटवाकर भूमिगत लाइन बिछाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. लेकिन पावर कारपोरेशन द्वारा मामले में रुचि ने दिखाई जाने के कारण अभी तक भूमिगत बिजली लाइन बिछाने के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा सका है.

यह भी पढ़ें-मंत्री असीम अरुण ने बताया क्यों माफिया को नष्ट करना जरूरी, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details