बुलंदशहर: जनपद के गुलावठी में विद्युत विभाग की लापरवाही दो भाइयों की मौत का सबब बन गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में सेफ रखकर ले जाने के दौरान 33 हजार केवीए की लाइन सेफ से टच हो गई, जिससे एक ही परिवार के 4 लोग करंट लगने से हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान 2 भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.
मृतक के रिश्वतेदार के मुताबिक, बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी के मोहल्ला रामनगर में आरिफ के परिजन दूसरे मकान में सामान शिफ्ट कर रहे थे. घर से सेफ निकलकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर रख दूसरे मकान में ले जा रहे थे कि 33 हजार केवीए की नीची बिजली लाइन सेफ से टच हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में सेफ को पकड़कर खड़े एक ही परिवार के 4 लोग करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से तारीख पुत्र मो. आरिफ और फुफेरा भाई ताबिश पुत्र शाहारुख आलम, बिलाल और जोया झुलस गए. हादसे को देख मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिजली घर फोन कर बिजली की सप्लाई बंद कराई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने आरिफ और ताबिश की मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य दोनों का इलाज किया जा रहा है.