बुलंदशहरः सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में डीपीएस बुलंदशहर के तुषार सिंह ने टॉप कर अपने परिजनों के साथ प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है. तुषार आर्ट से पढ़ाई कर रहे हैं, तुषार सिंह ने इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. तुषार दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री ऑनर्स के बाद सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं.
आर्ट स्ट्रीम में तुषार सिंह ने इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन सभी विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किया है. तुषार के पिता डॉ. ओपी सिंह खुर्जा के एनआरईसी कालेज में प्रोफेसर हैं, जबकि मां किरण भारती इंटर कालेज में लेक्चरर हैं. तुषार ने बताया कि वह 6 से 7 घंटा पढ़ाई करते थे.