बुलंदशहर: जिले के डिबाई तहसील में स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों में महात्मा गांधी और हमारे राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट छपी हुई टाइल्स लगा दी गई. यह मामला उच्चाधिकारियों के जब संज्ञान में आया तो शौचालयों से इन टाइल्स को हटाया गया. फिलहाल इस गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए डीपीआरओ के द्वारा अब लापरवाह महकमे के कर्मचारियों और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पूरा मामला
- बुलंदशहर जिले में यूं तो स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा लाखों शौचालय बनाए गए हैं.
- लेकिन जिले के डिबाई तहसील के दानपुर ब्लॉक अंतर्गत पड़ने वाले गांव इछावरी में एक अजीबोगरीब लापरवाही भरा रवैया सामने आया है.
- इस गांव के शौचालयों में महात्मा गांधी और राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट वाली टाइल्स लगा दी गई.
- इसका वीडियो वायरल होने के बाद जब जिला प्रशासन का ध्यान गया तो प्रशासन ने आनन-फानन में तहसील के जिम्मेदार अफसरों को जांच के लिए भेजा.
- इसके बाद गांव के सभी शौचालयों की जांच कराई गई, जिसमें कुल 13 शौचालय ऐसे पाए गए, जहां इस तरह की लापरवाही सामने आई.