बुलंदशहर: जिले की गुलावठी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों ही बदमाश काफी शातिर किस्म के हैं. पिछले कुछ महीनों में इस गैंग ने मेरठ, गाजियाबाद समेत बुलंदशहर जिले के कई मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस काफी समय से इस गिरोह के पीछे लगी हुई थी.
बता दें कि इस गैंग ने पिछले कुछ महीनों में बुलंदशहर के सिकंदराबाद स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. वहीं मंदिर में रखे सभी बेशकीमती मुकुट वगैरह सामान को पार करके यह फरार हो गए थे. जिले के गुलावठी नगर के एक मंदिर से भी इस गैंग ने चोरी की थी. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस गैंग के द्वारा ही मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के रिठानी स्थित एक मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर में इस गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद हुए हैं.
ऐसे पकड़े गए अपराधी
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से यह खुलासा हुआ कि ये सभी चोर कहीं न कहीं कई घटनाओं में लिप्त हैं, तो पुलिस ने बारीकी से इस मामले में जांच पड़ताल की. कुछ कॉमन मोबाइल नंबर इन लोगों के अलग-अलग घटनाओं में रहने के दौरान इस्तेमाल किए गए. इस आधार पर पुलिस ने ज्वेलरी को बेचने जा रहे तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों पर दर्ज हैं कई मुकदमे
पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों चोर काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर अलग-अलग मामलों में काफी मुकदमे पंजीकृत हैं. गिरफ्तार किए गए जावेद उर्फ सोनू पर जहां 12 मुकदमे पंजीकृत हैं, वहीं अभियुक्त शेरखान पर भी 7 मुकदमे पंजीकृत हैं. तीसरे अपराधी इमरान पर भी पूर्व में 7 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम
सख्ती से पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बताया कि वह दिन में पहले मंदिरों में घूम कर रेकी किया करते थे. इसके बाद मौका पाकर वहां हाथ साफ कर दिया करते हैं. खासतौर से जैन सम्प्रदाय के मंदिरों में ये लोग अधिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को 20 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है.