बुलंदशहरः बेकाबू ट्रक ने शुक्रवार रात अलग-अलग दो बाइक सवारों को रौंद डाला, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सीओ समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस दुर्घटना में मरने वाला एक युवक सिखेड़ा का, जबकि दो झाझर के रहने वाले थे.
बुलंदशहरः अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में तीन की मौत
यूपी के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक बुलंदशहर की तरफ से ककोड़ की ओर जा रहा था. सिखेड़ा गांव के पास ट्रक ने सामने से आ रही दो बाइक पर सवार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक झाझर और सिखेड़ा गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया. ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है. ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. वहीं मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
एक मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मृतकों में से एक उसका रिश्तेदार बिजली का कर्मचारी है, उसकी नाइट ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी करने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने दो बाइकों को रौंद दिया.