बुलंदशहर:जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहंची. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस परिजनों को हादसे की सूचना देने का प्रयास कर रही है.
बुलंदशहर: बेकाबू ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक मासूम समेत तीन की मौत - बुलंदशहर में सड़क हादसा
यूपी के बुलंदशहर में बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत.
इस संबंध में खुर्जा सीओ सुरेश कुमार ने बताया कि कैलाश हॉस्पिटल के पास एनएच 91 पर ये हादसा हुआ है. मृतकों के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की शिनाख्त हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी अलीगढ़ के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी देने का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Oct 1, 2020, 4:14 PM IST