बुलंदशहर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार देर रात को आई जांच रिपोर्ट में शिकारपुर के एक ही परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 पहुंच गई है. जबकि एक व्यक्ति की मौत पिछले महीने संक्रमण के चलते हुई थी.
बुलंदशहर : एक ही परिवार से तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने - bulandshahr corona news
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसको मिला कर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 पहुंच गई है. हालांकि अब तक कोरोना के 56 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव
जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 81 पहुंच गई है. हालांकि अब तक कोरोना के 56 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. शुक्रवार देर रात को सैफई लैब से मिली ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीनों को क्वारंटाइन सेंटर से सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चिट्टा स्थित एल-1 जेपी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है.
कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 81
गुरुवार को भी खुर्जा नगर के एक व्यापारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद बुलंदशहर जिले में कुल 81 कोरोना संक्रमण के मामले अब तक सामने आ चुके हैं. वहीं इन मरीजों के कांटेक्ट के भी ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं. बुलंदशहर में अब तक एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. देर रात को जिन तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें शिकारपुर क्षेत्र की एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं.