उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में तीन और जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, संक्रमित लोगों की संख्या हुई आठ - तीन नए कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को 3 और जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अधिकारियों के अनुसार जिलें में अब 8 कोरोना मरीज हो गए हैं.

total corona positive patient found is 8
जिले में पाए गए 8 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 8, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मामले सामने आए हैं. यह तीनों जमाती हैं, जिसमें से एक बागपत जिले का रहने वाला है जबकि दो महाराष्ट्र के मालेगांव के रहने वाले हैं. तीनों जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से चोरी छिपे बुलंदशहर से गुजर रहे थे, जिन्हें जहांगीराबाद पुलिस ने पकड़ा था. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 8 हो गई है, जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.


मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक तीन और जमाती पॉजिटिव मिले हैं. बता दें कि अभियान के दौरान 1 अप्रैल को बुलंदशहर पुलिस को 13 जमाती मिले थे, जिन्हें बाद में जहांगीराबाद के शिवकुमार अग्रवाल इंटर कॉलेज में बने कोरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट जांच के लिए भेज दी गई थी, जिसमें मंगलवार देर शाम को आई रिपोर्ट के आधार पर 3 लोगों की और पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इनमें दो महाराष्ट्र के मालेगांव के रहने वाले हैं जबकि एक बागपत का.

इस बारे में जिला प्रशासन की ओर से अवगत कराया गया है कि जिन 3 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है इन्हें भी अब खुर्जा के जटिया हॉस्पिटल में बनाए गए L-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. लगातार तीन और मामले सामने आने से अब यह संख्या बढ़कर 8 हो गई है. अफसरों की मानें तो अभी 112 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details