बुलंदशहर: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के ट्वीट कर बताया कि बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र में मेरी हत्या करने आए 3 लोगों को रामघाट पुलिस ने हिरासत में लिया है. स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने आरोप लगाया है कि यह लोग मेरी हत्या करने आए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि यह लोग रास्ता भटक गये थे और महाराज के कार्यक्रम में पहुंच गए थे. प्रारंभिक जांच में इनके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.
पुलिस ने मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के ट्वीट ने बुलंदशहर पुलिस की नींद उड़ा दी. स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने ट्वीट में बताया कि बुलंदशहर के रामघाट थाना क्षेत्र में मेरी हत्या करने आए 3 लोगों को रामघाट पुलिस ने हिरासत में लिया है.
वहीं सीओ वंदना का कहना है कि इस मामले को लेकर और 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. लेकिन उन लोगों का स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या करने को लेकर कोई मामला नहीं है. यह लोग रास्ता भटकने के कारण उस रूट पर पहुंच गए थे, जहां महाराज का कार्यक्रम चल रहा था. प्रारंभिक प्रारंभिक जांच में इनके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है और लोगों का गाड़ी सेल परचेजिंग और बैटरी का काम है. यह तीनों लोग मुरादाबाद से बेंगलुरु जा रहे थे, यह तीनों लोग बेंगलुरु के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.