बुलंदशहर:गौतमबुद्धनगर के दादरी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की जिले में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. इंटरमीडिएट में जनपद में टॉप करने वाली छात्रा सुदीक्षा अपने भाई के साथ मामा के घर औरांगबाद जा रही थी, तभी बुलंदशहर औरांगबाद रोड पर उनकी बाइक अचानक एक बुलेट से जा टकराई और होनहार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
सुदीक्षा मौत मामला: एसपी सिटी बोले, परिजनों ने नहीं बताई थी छेड़छाड़ की बात - सड़क हादसे में छात्रा की मौत
बुलंदशहर में गौतमबुद्धनगर के दादरी की रहने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ बाइक सवार मनचले उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जो हादसे का कारण बना. वहीं इस मामले में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि परिजनों ने पूर्व पूछताछ में छेड़छाड़ जैसी बात का जिक्र नहीं किया था.
जानकारी के मुताबिक, सुदीक्षा अपने भाई के साथ स्कूटी से मामा के घर जा रही थी. सामने से एक बुलेट मोटरसाइकिल जा रही थी. ट्रैफिक के कारण मोटरसाइकिल स्कूटी से जा टकराई और स्कूटी सवार सुदीक्षा की गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त भाई ने अथवा प्रत्यक्षदर्शी ने छेड़छाड़ जैसी बात नहीं बताई थी.
छात्रा की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का आरोप है कि जब वो अपने मां के घर जा रही थी, तो कुछ बाइक सवार मनचले परेशान भी कर रहे थे. हालांकि एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि परिजनों ने पहले इस बात का कोई जिक्र नहीं किया था.