बुलंदशहर:एक विद्यालय में एक छात्र के परिजनों द्वारा बच्चे की फीस समय से जमा न करना महंगा पड़ गया. परिजनों का आरोप है कि फीस जमा न करने पर शिक्षकों ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की. बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई हैं और उसे न्यूरो सर्जन को दिखाने के लिए सुझाव दिया गया है. पीड़ित परिवार इस मामले को लेकर जिले के आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.
बुलंदशहर: फीस न जमा करने पर छात्र की पिटाई का आरोप, न्याय के लिए चक्कर लगा रहे परिजन
यूपी के बुलंदशहर के एक विद्यालय में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि फीस जमा न करने पर शिक्षकों ने छात्र की पिटाई की. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.
फीस जमा न करने पर छात्र की पिटाई का आरोप
बुलंदशहर नगर क्षेत्र के एक विद्यालय में छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके बच्चे की स्कूल में सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई की गई, क्योंकि वह समय से फीस नहीं जमा कर पाए थे. छात्र के परिजन का कहना है कि बच्चे के माता-पिता दिव्यांग हैं. छात्र के पिता जूते पॉलिश करने का काम करते हैं. बच्चे की पिछले छह महीने से विद्यालय में फीस जमा नहीं हो पाई थी, जिस वजह से स्कूल में आए दिन उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई हैं.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: विद्यालय बदहाल, बच्चे हो रहे चोटिल
इस मामले में बच्चे के परिजनों द्वारा डीएम, एसएसपी समेत जिला विद्यालय निरीक्षक से भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. बच्चे के परिजन ने बताया कि बच्चे को आए दिन फीस के लिए प्रताड़ित किया जाता था. वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्रधानाचार्य एस. पी. सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी अध्यापकों समेत स्कूल के सुरक्षा गार्ड से भी जानकारी हासिल की है, लेकिन इसमें कोई सत्यता नहीं है.