देश में डिमांडिंग हैं सीएम योगी, उपचुनाव में हर सीट पर होगी बीजेपी की जीत: मंत्री कपिल देव अग्रवाल - बुलंदशहर समाचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिमांडिंग राजनेता हैं. पार्टी किसी भी तरह की कोई कोताही यूपी के उपचुनाव में नहीं बरतना चाहती है. ये कहना है प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल का. मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुलंदशहर सदर सीट पर होने वाले चुनावों के मद्देनजर इन दिनों बुलंदशहर में हैं. इस दौरान उन्होंने यूपी उपचुनाव पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की...
बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश की रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होना है, जिसे लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां उपचुनाव वाली सीटों पर बढ़ गई हैं. बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट की अगर बात की जाए, तो भारतीय जनता पार्टी ने कई मंत्रियों को भी इन दिनों बुलंदशहर में पार्टी की उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाते देखा जा सकता है. ईटीवी भारत ने प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से खास बातचीत की. मंत्री कपिल देव अग्रवाल इन दिनों बुलन्दशहर में चुनाव प्रबंधन के साथ-साथ योगी आदित्यनाथ की मीटिंग का जिम्मा सम्भाल रहे हैं.
राज्य मंत्री ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कहना है कि भाजपा किसी भी तरह की कोताही उपचुनाव में बरतना नहीं चाहती. उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज की तारीख में देश के बड़े डिमांडिंग नेता हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं से लेकर हर वर्ग में सीएम योगी की फैन फॉलोइंग है.
बुलंदशहर सीट पर भाजपा क्यों कर रही इतनी मेहनत
ईटीवी भारत ने प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल से जानना चाहा कि आखिर बुलंदशहर सदर सीट पर पार्टी इतनी मेहनत क्यों कर रही है, तो इस सवाल के जवाब में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पूर्व में बुलंदशहर सदर विधानसभा पर बीजेपी का कब्जा था, लेकिन उससे पहले 10 साल तक जिस तरह से बुलंदशहर में कानून व्यवस्था डगमगाई हुई थी, गुंडे माफिया यहां सक्रिय थे, उस दुर्ग को भाजपा शासनकाल में तोड़ा गया.पार्टी की तरफ से वीरेंद्र सिरोही ने बुलंदशहर सदर सीट से प्रतिनिधित्व किया, तो शहर में चहुंमुखी विकास हुआ, उन्होंने कहा कि उनके आकस्मिक निधन के बाद अब पार्टी ने भूतपूर्व मंत्री वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही पर भरोसा जताया है. मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि सरकार की कार्यशैली से जिस तरह हर वर्ग समुदाय के लिए जनसरोकार से जुड़े, तमाम कार्य किये गए, वह कहीं न कहीं बुलंदशहर सदर सीट पर पार्टी को जीत दिलाने के लिये काफी है.मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने अपराध पर नकेल कसी है. प्रदेश में आमजन के लिए तमाम योजनाओं के जरिए आम-आदमी और जरूरतमंदों के लिए जनउपयोगी योजनाएं चलाई हैं, जिससे लगता है सभी उपचुनाव की सीटों पर पार्टी विजयी रहेगी. उन्होंने कहा कि अब अपराधी सलाखों के पीछे हैं और प्रदेश भर में कानून का राज है.
सीएम की चुनावी रैली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बुलंदशहर से उपचुनावों में खड़े पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कुछ पार्टियां गठबंधन करके चुनाव मैदान में हैं, तो कई पार्टियां खुद को मजबूत मानकर जनता को लुभाने के इरादे में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उपचुनाव में विरोधियों को शिकस्त देगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को करीब 1 बजे सीएम योगी बुलंदशहर पहुंचेगे और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी उषा सिरोही के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वेस्टर्न यूपी के और भी कई मंत्री और संगठन से जुड़े प्रदेश स्तरीय नेता भी इस दौरान सीएम योगी की जनसभा के दौरान बुलंदशहर में मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि पिछले दिनों राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की रैली को रालोद कार्यकर्ताओं ने सफल माना था, तभी से भाजपा नेतृत्व भी बुलंदशहर में होने वाली चुनावी रैली को लेकर गम्भीरता से तैयारियों में जुटे हैं. फिलहाल भाजपा नेतृत्व चाहता है कि रालोद अध्यक्ष की रैली में जिस तरह कार्यकर्ताओं का हुजुम उमड़ा था, ठीक उसी तरह सीएम योगी की सभा में भी जनसभा हो.