उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रियलिटी चेक में पास हुई बुलंदशहर पुलिस, एसएसपी समय पर थे मौजूद - यूपी की खबरें

सीएम योगी के प्रदेश के तमाम अधिकारियों को समय से ऑफिस पहुंचने के फरमान देने के बाद ईटीवी भारत ने बुलंदशहर में एसएसपी कार्यालय का रियलिटी चेक किया. इस दौरान कार्यालय में एसएसपी एन. कोलांची सहित तमाम अधिकारी समय से मौजूद रहे.

एसएसपी एन. कोलांची

By

Published : Jun 19, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:हाल ही में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तमाम अधिकारियों को ऑफिस में समय से पहुंचने व सभी जरूरतमंदों की सुनवाई को दफ्तरों में 9 बजे से उपस्थित रहने के आदेश दिए थे. उन्होंने प्रदेश के सभी अधिकारियों को इस बारे में दिशा निर्देश दिए थे. बुधवार को ईटीवी भारत ने उसका रियलिटी चेक किया और इस रियलिटी चेक में बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमीनी हकीकत जानने कोशिश की.

एसएसपी एन. कोलांची ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
  • ईटीवी भारत ने बुधवार को जमीनी हकीकत परखने को बुलंदशहर के एसएसपी कार्यालय का रूख किया गया.
  • इस दौरान एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, सीओ सिटी भी अपने अपने दफ्तरों में समय से मौजूद थे और अन्य कर्मचारी भी मुस्तैद नजर आए. इसके बाद एसएसपी एन. कोलांची के दफ्तर का रुख किया गया.
  • एसएसपी ने एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा कि सीएम योगी ने जो आदेश दिए थे. उसके अक्षरशः पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि वो अपने सम्बन्धित महकमे के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि सभी समय से अपने-अपने आफिस में उपलब्ध रहें.
  • एसएसपी ने कहा कि जो भी जनता की समस्याएं हैं उनका यथासम्भव निपटारा किया जाए.
  • एसएसपी कार्यालय में तमाम अधिकारियों की समय से मौजूदगी के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि जिले के एसएसपी एन कोलांची सूबे के सीएम के निर्देश को लेकर गम्भीर नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details