बुलंदशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र में पिछले 14 दिनों से आश्रय स्थल में क्वारंटाइन 96 लोगों को गुरुवार को छोड़ दिया गया. सभी को लॉडाउन के मद्देनजर क्वारंटाइन किया गया था. इस मौके पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक भी किया.
बुलंदशहर: 96 लोगों की क्वारंटाइन अवधि हुई समाप्त, 14 दिन घर में रहेंगे क्वारंटाइन
यूपी के बुलंदशहर में 14 दिनों से आश्रय स्थल में क्वारंटाइन 96 लोगों को गुरुवार को छोड़ दिया गया. सभी को लॉकडाउन के मद्देनजर क्वारंटाइन किया गया था.
औरंगाबाद में क्वारंटाइन किये गए 96 लोगों को गुरुवार को प्रमाणपत्र देकर छोड़ दिया गया. साथ ही सभी को हिदायत भी दी गई कि लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन न करें. बता दें कि औरंगाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के डीएन कॉलेज में बाहर से आये 100 लोगों को क्वारंटाइन स्थल में रखा गया था. 14 दिन बाद बृहस्पतिवार की शाम 96 लोगों को प्रमाणपत्र देकर छोड़ दिया, जबकि चार लोगों को तीन दिन बाद छोड़ा जाएगा. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने चेतावनी दी कि 14 दिन तक घर में रहकर लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
गुरुवार शाम को एसडीएम सदर सदानंद गुप्ता, सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्र, इंस्पेक्टर औरंगाबाद ध्रुव भूषण दूबे, चेयरमैन अख्तर मेवाती, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मुखत्यार सिंह, सीएचसी लखावटी के चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार क्वारंटाइन सेंटर स्थित डीएन कॉलेज पहुंचे. इस दौरान 14 दिन पूरे होने के बाद 96 लोगों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देकर छोड़ दिया गया. एसडीएम सदानंद गुप्ता और सीओ सिटी राघवेन्द्र मिश्र ने छोड़े गये क्वारंटाइन लोगों से 14 दिन तक अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की हिदायत भी दी.