बुलंदशहर: जिले के 50 आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में मात्र 13 डॉक्टर हैं. एक डॉक्टर को कई-कई अस्पतालों में जाकर मरीजों को सुविधा और इलाज दे रहे हैं. इतना ही नहीं जिले में 2011 के बाद से कोई भी नवीन तैनाती नहीं हुई है.
बुलंदशहर: सिर्फ 13 डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है 50 आयुर्वेदिक अस्पताल - ayurvedic hopital
बुलंदशहर के 50 आयुर्वेदिक अस्पतालों की दशा बेहद दयनीय है. दयनीय इसलिए क्योंकि कुल 50 अस्पताल में मात्र 13 डाॅक्टर तैनात हैं. ऐसे में इलाज व्यवस्था और अस्पतालों का वजूद राम भरोसे है.
आयुर्वेदिक अस्पताल
क्या है स्थिति:
- बुलंदशहर में आयुर्वेद और यूनानी पद्धति से संचालित कुल 54 अस्पताल हैं. जिनमें 4 यूनानी तो वहीं 50 अस्पताल आयुर्वेदिक पद्दति से इलाज करते हैं.
- जिले के 54 अस्पतालों के लिए मात्र 13 डाॅक्टर हैं जो वक्त एक से दूसरे अस्पताल जाकर इलाज करने का काम करते हैं.
- प्रशासन से डाॅक्टरों की मांग के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ है.
- ग्रामीणों को समय पर इलाज न मिल पाने से उनमें रोष है.
- खाली पद के बावजूद भी 2011 के बाद किसी नए फार्मासिस्ट या डाॅक्टर की तैनाती नहीं हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST