उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: जिलापंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर ओमवीर सिंह का कब्जा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव में जिला पंचायत सदस्य ओमवीर सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया गया.

By

Published : Jul 30, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

जिलापंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर ओमवीर सिंह का कब्जा

बुलन्दशहर:जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में दिन भर गहमा गहमी का माहौल बना रहा. चुनाव में जिला पंचायत सदस्य ओमवीर सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर चुन लिया गया. जिले में कुल 53 जिला पंचायत सदस्य थे, लेकिन 48 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें एक वोट निरस्त जबकि 47 सदस्यों ने ओमवीर सिंह के पक्ष में मतदान कर उन्हें बुलन्दशहर जिला पंचायत का अध्यक्ष चुना.

जिलापंचायत अध्यक्ष ओमवीर सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष बने ओमवीर सिंह-

  • बुलन्दशहर में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुआ उपचुनाव.
  • ऊंचेत के जिला पंचायत सदस्य ओमवीर सिंह बने जिला पंचायत अध्यक्ष.
  • प्रत्याशी ओमवीर सिंह 47 मत पाकर विजयी घोषित किए गए.
  • कुल 53 सदस्यों के सदन में से 48 वोट डाले गए जिसमें 1 वोट निरस्त हो गया और 47 वोट ओमवीर सिंह को मिले.
  • उपचुनाव में हालांकि कुल तीन कैंडिडेट चुनाव मैदान में प्रत्याशी थे.
  • लेकिन दो प्रत्याशी अपना नाम वापस नहीं लेते हुए भी जिला पंचायत सदस्य ओमवीर सिंह के समर्थन में आ गए थे.

किसी भी तरह की कोई आपत्ति कहीं से भी हुए चुनाव के संदर्भ में दर्ज नहीं कराई गई है. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करा दिया गया है. काफी समय के बाद ऐसा हुआ है कि सत्ताधारी दल के बावजूद कोई निर्दलीय प्रत्याशी जिलापंचायत की कुर्सी पर बैठा है और चौंकाने वाली बात तो ये है कि तीन तीन पूर्व के जिला पंचायत सदस्य खुद यहां ओमवीर सिंह का समर्थन करते देखे गए.
-रविन्द्र कुमार,डीएम

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details