उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में दूध व्यवसायी से तमंचे के बल पर लाखों की लूट - बुलंदशहर दूध व्यवसायी से लूट

यूपी के बुलंदशहर में सोमवार की सुबह कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक दूध व्यवसायी से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी को तमंचे के बट से मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
दूध व्यवसायी से लाखों की लूट.

By

Published : Sep 14, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र का है, जहां सोमवार की सुबह तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक दुग्ध व्यवसायी से 2 लाख 18 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने दुग्ध व्यवसायी शहजाद को तमंचे की बट से घायल कर लहूलुहान कर दिया. बदमाश इस घटना को अंजाम देकर मौके से तुरंत फरार हो गए.

दूध व्यवसायी से लाखों की लूट.

जिले के सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलावठी रोड पर दुग्ध व्यापारी से लूट की घटना सामने आई है. दुग्ध व्यापारी शहजाद का कहना है कि तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे लूट की. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया.

व्यापारी ने बताया कि उसके पास 2 लाख 18 हजार रुपये थे, जिन्हें वह बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान गुलावठी सिकन्दराबाद मार्ग पर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका और फिर तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया. उसके बाद दो लाख 18 हजार रुपये लूट लिए और हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

सिकन्दराबाद कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र ने बताया कि पुलिस को घटना की जैसे ही सूचना मिली, तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. तमाम बिंदुओं पर पड़ताल जारी है. घटना के आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है.

इस घटना का जल्द अनावरण कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. युवक कांवरा गांव का रहने वाला है, जो कि एक गोदाम पर मुनीम का काम करता है. उसी से सम्बंधित पैसे को वह बैंक में जमा करने जा रहा था.

अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details