बुलंदशहर:जिले में अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र का है, जहां सोमवार की सुबह तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक दुग्ध व्यवसायी से 2 लाख 18 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने दुग्ध व्यवसायी शहजाद को तमंचे की बट से घायल कर लहूलुहान कर दिया. बदमाश इस घटना को अंजाम देकर मौके से तुरंत फरार हो गए.
जिले के सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े गुलावठी रोड पर दुग्ध व्यापारी से लूट की घटना सामने आई है. दुग्ध व्यापारी शहजाद का कहना है कि तीन स्कूटी सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे लूट की. विरोध करने पर बदमाशों ने उसे तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया.
व्यापारी ने बताया कि उसके पास 2 लाख 18 हजार रुपये थे, जिन्हें वह बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान गुलावठी सिकन्दराबाद मार्ग पर स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका और फिर तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया. उसके बाद दो लाख 18 हजार रुपये लूट लिए और हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए.