उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूट्यूब पर वीडियो देखकर ATM काटकर चोरी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार - Theft by cutting ATM in Bulandshahr

बुलंदशहर में यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम काटकर चोरी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.

2 बदमाश गिरफ्तार
2 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2022, 10:34 PM IST

बुलंदशहर:जनपद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में एटीएम काटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. ये लुटेरे यूट्यूब पर वीडियो देखकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं, पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, दो तमंचा और दो कारतूस बरामद किया है.

बुलंदशहर में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ललित कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने 1 दिसंबर की रात को अज्ञात बदमाशों द्वारा शाखा में लगे एटीएम मशीन में तोड़फोड़ कर मशीन को काटने का प्रयास करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के संबंध में जानकारी दी थी. पुलिस जांच में तीन अभियुक्तों का नाम सामने आया था.

वहीं, इसी कड़ी में शनिवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर प्रकाश में आए दो आरोपियों को मामन रोड एच.एम.एल. स्कूल के पास से एटीएम काटने के उपकरण, एक मोटरसाइकिल और अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया. जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-विशेष अधिवक्ताओं की आबद्धता पर लगी रोक, जानिए अब कैसे होगा अदालतों में काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details