उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साधु के कपड़े उतरवाना दारोगा को पड़ा महंगा, शिकायत के बाद सस्पेंड हुआ

बुलंदशहर में साधु के साथ अभद्रता करने वाले दारोगा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. आरोप है कि चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद में तैनात दारोगा ने साधु के साथ अभद्रता की थी. इसके बाद ग्रामीणों ने साधु का वीडियो बनाकर यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया था.

साधु के साथ अभद्रता का मामला
साधु के साथ अभद्रता का मामला

By

Published : Apr 25, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 12:55 PM IST

बुलंदशहर:साधु के साथ अभद्रता करने वाले दारोगा को एसएसपी ने प्रारंभिक जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया. आरोप है कि चेकिंग के दौरान सिकंदराबाद में तैनात दारोगा ने साधु के कपड़े उतरवाए थे और अभद्रता की थी. इसके बाद ग्रामीणों ने साधु का वीडियो बनाकर यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया था.

साधु ने दनकौर रोड स्थित सिकंदराबाद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर चेकिंग के नाम पर अभद्र व्यवहार करते हुए खाली पड़ी इमारत में ले जाकर नग्न करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि वह गांव गया, जहां उसकी पीड़ा सुनकर ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. दरअसल, साधु ककोड़ के कमालपुर गांव में स्थित मंदिर में रहता है. साधु शनिवार को किसी काम से सिकंदराबाद आया था.

साधु के साथ अभद्रता का मामला

आरोप है कि जब वह दनकौर रोड के रास्ते गांव लौट रहा था, तभी सिकंदराबाद-ग्रेटर नोएडा के चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही दादरी गेट चौकी पुलिस ने उसके साथ अमर्यादित व्यवहार किया. इतना ही नहीं आरोप है कि वहां एक दारोगा व सिपाही साधु को एक कमरे में ले गए, जहां साधु के सारे कपड़े उतरवा दिए गए. चेकिंग के नाम पर देर तक शोषण करने के बाद साधु को छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें:दबंगों का खौफ: घुड़चढ़ी के लिए CRPF जवान को मांगनी पड़ी सुरक्षा, PAC और पुलिस की मौजूदगी में हुई रस्म

गांव पहुंचने के बाद साधु ने ग्रामीणों को आपबीती सुनाई. इसके बाद गांव के लोगों ने साधु का वीडियो बनाकर यूपी पुलिस को ट्वीट कर दिया. वहीं, मामले का तुंरत संज्ञान लेकर बुलंदशहर के डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने तत्काल घटना की जांच सिकंदराबाद सीओ सुरेश कुमार को सौंपते हुए दो घंटे में जांच कर रिपोर्ट मांगी. उक्त चेक पोस्ट पर गत वर्ष भी पुलिस द्वारा अवैध उगाही का वीडियो वायरल हुआ था. इस पर एसएसपी ने चेक पोस्ट के सभी सिपाहियों को निलंबित कर दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



Last Updated : Apr 25, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details