उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में प्राथमिकता के आधार पर निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलेगा चुनाव चिन्ह - politics

बुलंदशहर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है और लोकसभा चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी यहां से अपनी ताल ठोक रहे हैं, जिनमें छह प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में हैं. इन छह निर्दलीय प्रत्याशियों को क्रमवार बुलाकर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

रवीन्द्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Mar 30, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : जनपद में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलावा जो प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. जनपद में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोटिंग होनी है और लोकसभा चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी यहां से अपनी ताल ठोक रहे हैं, जिनमें छह प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. इन छह निर्दलीय प्रत्याशियों को क्रमवार बुलाकर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में लगभग अब सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यहां कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया था. कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें बीजेपी और कांग्रेस का प्रत्याशी भी शामिल है.

जानकारी देते उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार

अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्रकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन निर्धारित किया था, लेकिन किसी ने नाम वापस नहीं लिया था. अब कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से बीजेपी, कांग्रेस और गठबन्धन से बीएसपी प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ,जिन्हें उनके पार्टी के मान्य चुनाव चिन्ह जबकि अन्य छह प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा चुनाव चिन्ह की सूची दी जाएगी.

रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जो भी चिन्ह उस दी गयी सूची में से जिस प्रत्याशी को चाहिए होगा, वह उसे उपलब्ध कराया जाएगा. कोशिश की जाएगी कि प्रत्याशियों को उनके हिसाब से जो भी चिन्ह पसन्द आएगा, वह प्राथमिकता से आवंटित किया जाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details