बुलंदशहर: रामघाट थाना क्षेत्र के धारकपुर गांव में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते पुलिस ने युवक पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया.
बुलंदशहर: कूड़ा डालने को लेकर हुआ था विवाद, युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम - garbage dispute
लॉकडाउन के दौरान बुलंदशहर जिले के रामघाट थाना क्षेत्र में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर बीते दिनों विवाद हो गया था. वहीं विवाद में 18 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई.
दरअसल, घटना 24 अप्रैल की है जब रामघाट थाना क्षेत्र के धारकपुर गांव की बाल्मीकि बस्ती में विष्णु के घर के सामने पड़ोसी सुनील ने कूड़ा फेंक दिया था. इसको लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के विष्णु और शीतल घायल हो गए. इस दौरान विष्णु के सिर में गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे दिल्ली ले गए, जहां उपचार के दौरान विष्णु ने दम तोड़ दिया.
युवक के भाई राजेश ने रामघाट थाने में आरोपी सुनील और राजरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. दिल्ली से युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक पांच भाइयों में युवक सबसे छोटा था. रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा के मुताबिक पुलिस इस पर पहले ही मुकदमा लिख चुकी थी. हालांकि तभी से हत्यारोपी फरार चल रहे थे, लेकिन जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली कि पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए आनन-फानन में हत्यारोपी सुनील और उसकी पत्नी राजरानी को गिरफ्तार कर लिया है.