बुलंदशहर :जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चौधरी श्योपाल सिंह के आवास पर हुई. इसमें वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि सरकार किसान विरोधी है. बैठक में कई जिलों के वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान चौधरी श्योपाल सिंह ने कहा कि किसान विरोधी तीनों कानूनों का लाभ सीधे-सीधे बड़े उद्योगपतियों को पहुंचाकर सरकार मोटा मुनाफा कमाना चाहती है.
यह भी पढ़ें :उद्योगपतियों के हाथ भरने की तैयारी में है भाजपाः संजय सिंह
मोदी जी की करनी और कथनी में फर्क
चौधरी श्योपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में फर्क है. बेरोजगार नौकरी को भटक रहा है. मजदूरों की नौकरी छीन ली गई. पेट्रोल-डीजल और गैस के भाव आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस के समय ऐसा नहीं था. पंचायत चुनाव के संबंध में बोलते हुए कहा कि एक-दो दिन में सभी 52 वार्डों के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी.