बुलंदशहरःअनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई. गांव में गोली चलने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक ही परिवार के 3 सगे भाइयों को गोली लगी है. वहीं एक अन्य भी घायलों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
पूरा मामला अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के सिरोरा गांव का है. यहां खेत की मेड़ को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में कई राउंड गोलियां चल गईं. फायरिंग में तीन सगे भाइयों को गोली लगी है. इसके अलावा बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति को भी गोली लगी है. मामला दो समुदायों के बीच का है. गांव में अचानक गोली चलने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया. पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरोरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें फायरिंग हुई है, जिसमें 4 लोगों के छर्रे लगे हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. फायरिंग करने वाले पक्ष के दोनों बाप-बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया गया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के लाइसेंसी हथियार के कैंसिलेशन भी किया जा रहा है. गांव मे हालात सामान्य है.