उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firing In Bulandshahr : दो समुदायों के बीच चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, तीन सगे भाई घायल

बुलंदशहर जिले में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के दौरान गोली लगने से तीन सगे भाई घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने गोली चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Feb 25, 2023, 5:24 PM IST

etv bharat
अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र

चार लोग गोली लगने से घायल हुए.

बुलंदशहरःअनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई. गांव में गोली चलने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक ही परिवार के 3 सगे भाइयों को गोली लगी है. वहीं एक अन्य भी घायलों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

पूरा मामला अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के सिरोरा गांव का है. यहां खेत की मेड़ को लेकर दो समुदाय के लोगों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में कई राउंड गोलियां चल गईं. फायरिंग में तीन सगे भाइयों को गोली लगी है. इसके अलावा बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति को भी गोली लगी है. मामला दो समुदायों के बीच का है. गांव में अचानक गोली चलने की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गया. पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरोरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें फायरिंग हुई है, जिसमें 4 लोगों के छर्रे लगे हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. फायरिंग करने वाले पक्ष के दोनों बाप-बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया गया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के लाइसेंसी हथियार के कैंसिलेशन भी किया जा रहा है. गांव मे हालात सामान्य है.

बुलंदशहर के कोतवाली अनूपशहर इलाके के गांव सिरोरा में खेत के मैढ़ के विवाद को लेकर दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई। गाँव मे हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गाँव मे कई राउंड गोली चलने से एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों को लगी गोली, तो साथ ही बीच-बचाव करने आए एक युवक को भी गोली लगी। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण आनन फानन में डीएम व एसएसपी मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। वही

एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के सिरोरा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इसमें फायरिंग हुई है, जिसमें 4 लोगों के छर्रे लगे हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. फायरिंग करने वाले पक्ष के दोनों बाप-बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया गया है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों के लाइसेंसी हथियार के कैंसिलेशन भी किया जा रहा है. गांव मे हालात सामान्य है.

पढ़ेंः LIVE VIDEO: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और वीडियो आया सामने, देखकर सहम जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details