बुलंदशहर: सिकंदराबाद औधोगिक क्षेत्र के अंतर्गत गद्दा बनाने वाली फोम कंपनी में आग लग गई. जिसकी सूचना पुलिस को फैक्टरी संचालक ने दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम की सक्रियता के चलते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
बुलंदशहर: अज्ञात कारणों से फोम फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
जिले में सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में एक फोम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कंपनी में आग लगने से लाखों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख
फैक्ट्री में फोम के गद्दे बनाने का कार्य किया जाता है. आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है .आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फैक्ट्री मालिक ने नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पिछले गत वर्ष भी इस फैक्ट्री में आग लगी थी.
संजीव यादव अग्निशमन अधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST