बुलंदशहर: कोरोना काल में पूर्व विधायक श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को अपना जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया. रात को फरसे से केक काटने और फिर दिन में घर पर समर्थकों के हूजूम की खबर पर एसपी सिटी, सीओ सिटी और नगर कोतवाल ने पूर्व विधायक को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही उन पर लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.
एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा और इंस्पेक्टर नगर कोतवाली अरुणा राय को दिल्ली शिकारपुर बाईपास स्थित पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के जन्मदिन मनाने की जानकारी मिली. इस पर तत्काल सभी अधिकारी गुड्डू पंडित के घर पहुंचे और वहां एकत्र भीड़ को वीडियोग्राफी कराकर बाहर खदेड़ा. एसपी सिटी व सीओ ने पूर्व विधायक को चेतावनी भी दी कि देश में संक्रमण काल के दौरान इस तरह से भीड़ एकत्र करना नियम विरुद्ध है.
पुलिस ने फिर एक बार पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का दावा किया है. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने और लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए पहले भी पूर्व विधायक पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं पिछले महीने एक मामला उन पर लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग न अपनाने का ग्रेटर नोएडा में भी दर्ज किया गया था. बता दें कि गुड्डू पंडित डिबाई विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं.