बुलंदशहर:जिले में कृषि विभाग ने जांच के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 1 लाख 41 हजार 800 से ज्यादा किसानों को पात्रता सूची से बाहर कर दिया है. माना जा रहा है कि ये वो किसान हैं जो इस योजना के लिए सही पात्र नहीं हैं.
कृषि विभाग ने किसानों को पात्रता सूची से किया बाहर-
- जिले में कृषि जनगणना 2011 के आधार पर 3 लाख 49 हजार 20 किसान थे.
- विभाग ने 3 लाख 45 हजार 231 किसानों की सूची तहसील स्तरीय अधिकारियों को जांच के लिए दी थी.
- तहसीलों के अधिकारियों ने इसका सत्यापन किया.
- इसमें किसानों के पंजीकरण गलत पाए गए तो कहीं किसान ढूंढे से भी नहीं मिले.
- 1 लाख 41 हजार 823 किसान आधार से लिंक नहीं थे.
- जिले में कुल अब तक 4 लाख 26 हजार 43 किसानों का डाटा कृषि विभाग ने लॉक किया है.
- कुल 2 लाख 74 हजार 897 किसानों का डाटा भुगतान के लिए सत्यापित कर भेजा जा चुका है.
- अभी भी किसानों को सत्यापित करने का काम जारी है.