उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 24, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 1 लाख 41 हजार किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता से बाहर

यूपी के बुलंदशहर में कृषि विभाग ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता सूचि से बाहर किया है. विभाग का कहना है कि किसानों के पंजीकरण गलत पाए गए हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता से किसान बाहर.

बुलंदशहर:जिले में कृषि विभाग ने जांच के बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 1 लाख 41 हजार 800 से ज्यादा किसानों को पात्रता सूची से बाहर कर दिया है. माना जा रहा है कि ये वो किसान हैं जो इस योजना के लिए सही पात्र नहीं हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता से किसान बाहर.


कृषि विभाग ने किसानों को पात्रता सूची से किया बाहर-

  • जिले में कृषि जनगणना 2011 के आधार पर 3 लाख 49 हजार 20 किसान थे.
  • विभाग ने 3 लाख 45 हजार 231 किसानों की सूची तहसील स्तरीय अधिकारियों को जांच के लिए दी थी.
  • तहसीलों के अधिकारियों ने इसका सत्यापन किया.
  • इसमें किसानों के पंजीकरण गलत पाए गए तो कहीं किसान ढूंढे से भी नहीं मिले.
  • 1 लाख 41 हजार 823 किसान आधार से लिंक नहीं थे.
  • जिले में कुल अब तक 4 लाख 26 हजार 43 किसानों का डाटा कृषि विभाग ने लॉक किया है.
  • कुल 2 लाख 74 हजार 897 किसानों का डाटा भुगतान के लिए सत्यापित कर भेजा जा चुका है.
  • अभी भी किसानों को सत्यापित करने का काम जारी है.

पढ़ें:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से अब तक एक लाख 92 हजार किसानों को आर्थिक लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में अब तक 1 लाख 86 हजार से भी ज्यादा किसानों को दो बार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि मिल चुकी है. माना जा रहा है कि जिले में तकरीबन 5 लाख से भी ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हकदार हो सकते हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details