उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर, भाजपा के मंच पर पहुंचे किरन पाल सिंह - bhartiya janta party

सपा सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके किरन पाल सिंह के भाजपा में शामिल होने को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी. वहीं अब इस खबर पर मुहर लग गई है. दरअसल, बुलंदशहर में होने वाली सीएम योगी की रैली में किरन पाल सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हैं. यहां सीएम योगी उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे.

किरन पाल सिंह.
किरन पाल सिंह.

By

Published : Oct 22, 2020, 12:35 PM IST

बुलंदशहर: ईटीवी भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है. जी हां, पश्चिम यूपी के कद्दावर जाट नेता और सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे प्रोफेसर किरन पाल सिंह अपने लाव लश्कर के साथ भाजपा की रैली में पहुंचे हैं. इस दौरान भाजपा नेतृत्व ने उन्हें मंच तक पहुंचाया. ढोल और घण्टा बजाते हुए कार्यकर्ताओं का हुजूम पूर्व मंत्री को लेकर सीएम की रैली में पहुंचा है.

भाजपा की रैली में पहुंचे किरन पाल सिंह.

बता दें कि ईटीवी भारत ने पहले ही इस सम्बंध में खबर प्रकाशित कर दी थी कि सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रोफेसर किरन पाल सिंह आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह पश्चिमी यूपी में एक मजबूत नेता माने जाते हैं. जाट बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले प्रोफेसर किरन पाल सिंह काफी प्रभावशाली नेता हैं.

वहीं भाजपा की आज की चुनावी जनसभा में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह पहुंचे हैं. खास बात यह है कि रैली स्थल पर पूर्व मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं का लंबा काफिला था. ढोल और घण्टे बजाते हुए प्रोफेसर किरन पाल सिंह के समर्थक बीजेपी की रैली में पहुंचे हैं. वहीं किरन पाल सिंह के उपचुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.

पहले प्रकाशित हुई खबर-पूर्व मंत्री किरन पाल सिंह ले सकते हैं भाजपा की सदस्यता, अटकलें तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details