उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर का अन्नदाता सूबे में सबसे आगे, जानिए क्या है वजह - सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में किसान अपनी समस्याओं के समाधान करने में सबसे आगे है. किसानों की सुविधा के लिए पीसीएसआरएस के तहत कृषि रक्षा विभाग द्वारा दो नंबर भी जारी किए गए. इसकी मदद से किसान एक्सपर्ट्स से संपर्क कर सहयोग प्राप्त करते हैं.

बुलंदशहर.

By

Published : Jul 27, 2019, 11:20 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले का किसान अपनी समस्याओं के समाधान में सबसे आगे है. खासतौर खेती किसानी से संबंधित सभी दिक्कतों के हल के लिए यहां के किसान बढ़-चढ़कर सरकारी योजनाओं के लाभ उठाते हैं. सरकार के द्वारा चलाई जा रही सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के अंतर्गत जिले के अन्नदाता अपनी किसी भी समस्याओं का निस्तारण घर बैठे ही करा ले रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
  • बुलंदशहर का किसान अब घर बैठे ही अपनी फसल में लगने वाले किसी भी सामान्य या असाध्य रोग से बचने के उपाय और समाधान पा रहा है.
  • अन्नदाता को उसकी फसलों में लगने वाली बीमारी के बारे में व फसल से संबंधित किसी भी बीमारी के उपचार के बारे में तमाम जानकारी घर बैठे ही मिल जाती है.
  • पीसीएसआरएस के तहत कृषि रक्षा विभाग द्वारा दो नंबर भी जारी किए गए हैं.
  • इन नंबरों पर किसान किसी भी वक्त अपनी फसल से संबंधित कोई भी फोटो वाट्सएप्प से दिए गए नम्बरों पर भेज सकता है.
  • इसके बाद 48 घंटे के भीतर एक्सपर्ट्स खुद किसान से संपर्क कर सहयोग करते हैं.
  • ये दो मोबाइल नंबर 9452247111 व 9452257111 हैं.
  • आवश्यकता होने पर जिले के अफसर व तकनीकी सहायक खुद भी पहुंचकर किसान की मदद करते हैं.
  • किसान की समस्या को समझकर उन्हे 24 घंटे के अंदर न केवल उसके बारे में जागरूक करते हुए जानकारी दी जाती है, बल्कि आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं.

बुलंदशहर जिले में किसान तकनीकी के सहारे अपनी समस्याओं से निजात पा रहे हैं. दिए गए दो व्हाट्सएप नंबर पर किसान समस्या से संबंधित फोटो अपलोड करते हैं. उसके बाद किसान से सम्पर्क स्थापित करके उसे उसकी फसल में लगी समस्या के निदान के बारे में तमाम सुझाव दी जाती है. इतना ही नहीं आवश्यकता पड़ने पर मौके पर जाकर किसान की बर्बाद होने वाली फसल को समय रहते सही जानकारी देकर नवजीवन देने में भी ये योजना कारगर सिद्ध होती है.
-अमरपाल सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बुलंदशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details